HDFC ka Full Form kya hai


क्या आप जानते हैं कि एचडीएफसी (HDFC) क्या है? (What is HDFC Bank)? HDFC Full Form क्या है What is HDFC of Full Form साथ ही इसका क्या इतिहास है? (HDFC Full Form and  History) इसकी पूरी जानकारी हिंदी में (HDFC Full Form and Information.) आज के इस लेख में मिलेगी

HDFC kya hai? 

HDFC kya hai?  HDFC Full Form in Hindi

दोस्तों पहले हम जान लेते हैं HDFC क्या है? (What is HDFC) HDFC एक प्राइवेट बैंक है| भारत के हर नागरिक के पास अपना खाता होना चाहिए| जिससे उसे लाभ मिल सके इसके लिए सरकार ने सभीबैंकों को यह आदेश दिए थे कि भारत के सभी नागरिक का खाता खोला जा सके वो भी जीरो से जिससे पैसों को लेकर कोई समस्या ना आए भारत में बहुत सी बैंक है जिन्होंने मिलकर इस काम को काफी हद तक काम किया है लोगों के खाता खोले गए इन खातों को खोलने से फायदा यह कि सरकार किसी तीसरी पार्टी को पैसा नहीं देना होगा जो भारत की जनता तक वह पैसा आने ही नहीं दिया जाता है| अब यह पैसा भारत सरकार स्वयं हर व्यक्ति पास पैसा भेज सकती है इसलिए बैंक खाता खोलना जरूरी और बैंक में खाता होना उससे भी जरूरी एचडीएफसी एक बैंकिंग सेवा है|

एचडीएफसी (HDFC) Full Form:-

HDFC kya hai?  HDFC Full Form in Hindi


दोस्तों क्या आपको पता है कि एचडीएफसी (HDFC) की फुल फॉर्म क्या है (What is full form of HDFC)? "Housing Devalapment Finance Corporation" होती है यही Full Form एच.डी.एफ.सी. बैंक की होती है | दोस्तों क्या आपको पता है कि इसे हिंदी में क्या कहते हैं यानी कि HDFC Full Form in Hindi हिंदी में इसे आवास विकास वित्त निगम कहते हैं


एचडीएफसी बैंक का इतिहास (HDFC Bank History in Hindi)

दोस्तों क्या आपको पता है कि एचडीएफसी बैंक का नाम पहले यह नहीं था| जब इसकी स्थापना 17 अक्टूबर 1977 में हुई थी| तब इसका नाम पब्लिक लिमिटेड कंपनी के नाम से स्थापित किया गया था| इस कंपनी बैंक को प्रमोट आईसीआईसीआई बैंक ने किया था| ICICI Bank Full Form होता है (Industrial Credet and Investment Corporation of India) इसे दोस्तों हिंदी में यानी कि ICICI Full Form in Hindi भारतीय औद्योगिक और निवेश निगम कहते हैं HDFC बैंक ने कई स्कीम निकाली और कई सालों के बाद इस कंपनी ने अपना दूसरा नाम रखा जिसे हम HDFC बैंक के नाम से जानते हैं एचडीएफसी बैंक भारत में पहले वित्तीय संस्थानों में से एक था जिसे निजी क्षेत्र में एक बैंक स्थापित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई से सैद्धांतिक रूप से स्वीकृत प्राप्त हुई थी एचडीएफसी बैंक की स्थापना अगस्त सन 1994 में मुंबई के सैंडोज हाउस वर्ली में मंत्री श्री मनमोहन सिंह ने किया था यह भारत का पहला बैंक है जिसे आरबीआई ने निजी बैंक के रूप में मंजूरी दी एचडीएफसी बैंक ने अपनी वेबसाइट सन 1999 में www.hdfcindia.com लांच की थी जो अब www.hdfc.com बन गई है एचडीएफसी बैंक ने एक बार 6 दिसंबर 2013 में 709 स्थानों पर 1115  ब्लड डोनेशन कैंप लगाया दोस्तों आप लोगों को विश्वास नहीं होगा कि उन लगाए गए कैंप में 61902 लोगों ने द्वारा रक्तदान किया गया जो कि निजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है|

HDFC Bank ने बहुत सी सर्विसेज और उपलब्धियों को हासिल किया है सन 2000 में एचडीएफसी बैंक ने स्टैंडर्ड लाइफ ऑफिस को मुंबई में ही शामिल किया 2002 में जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को सामान्य बीमा की पेशकश का बढ़ावा दिया है इसके बाद 2011 और 12 में एचडीएफसी एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की एचडीएफसी बैंक पूरे भारत में 2660 शहरों में लगभग 4700 ब्रांच और 12220 एटीएम लगे हुए हैं एचडीएफसी बैंक में लगभग 85000 बैंक कर्मचारी काम करते हैं|

ये भी पढे:-

CEO क्या है? CEO Full form in hindi

DSLR क्या होता है? DSLR Full Form in Hindi

NDA क्या है? NDA meaning in Hindi

PNR क्‍या है? PNR Full Form in Hindi

एचडीएफसी बैंक की उत्पाद और सेवाएं

होलसेल बैंकिंग, 

रिटेल बैंकिंग, 

कार लोन, 

टू व्हीलर लोन, 

पर्सनल लोन, 

लोन एजेंट, 

प्रॉपर्टी,

क्रेडिट कार्ड

Previous
Next Post »