SSC Full Form in HIndi | SSC Ka Full Form Kya Hai

आज इस लेख में जानेंगे कि SSC क्या है? (What is SSC)? SSC का फुल फॉर्म क्या है? (What is SSC Full Form)? पूरी जानकारी हिंदी में बताने जा रहा हूं| जब हम किसी काम को शुरू करते हैं तो उसके पीछे हमारा लालच होता है वह है पैसा, पैसा कमाना हर कोई चाहता है पर गलत तरीके से कमाया जाए या सही तरीके से यही दो तरीके होते हैं पैसा कमाने के लिए गलत तरीके से पैसा कैसे कमाया जाता है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है लेकिन हम यहां बात करेंगे सही तरीके से पैसा कैसे कमाया जा सकता हैं|
हर बच्चे के माता-पिता की इच्छा होती है उनका बच्चा एक अच्छी पढ़ाई करें जिससे उसका भविष्य अच्छा बने और उसकी जिंदगी अच्छी से कटे इसी कारण माता-पिता अपने बच्चे को सरकारी नौकरी के लिए प्रयास में रहते हैं सरकारी नौकरी से संबंध रखने वाली SSC Exam क्या है इसके बारे में बात करने वाला हूं|
हमारा भारत एक विशाल देश है जिसकी ज्यादातर जनसंख्या गांव में रहती है गांव में हर किसी के पास जानकारी लेने के लिए इंटरनेट जैसे कोई सुविधा नहीं है जिस गांव में यह सुविधा है तो वहां उसकी सर्विस अच्छी काम नहीं करती है या वहां पर इतना ज्ञान या शिक्षित लोग नहीं हैं इसलिए हर नई जानकारी उन तक नहीं पहुंच पाती है या बोलू तो दूसरे पर निर्भर रहते हैं या शहर में जाना पड़ता है ऐसा कई बार हुआ है कि एग्जाम होने के बाद पता चला कि एसएससी के एग्जाम हो चुके हैं|
एसएससी (SSC) क्या है? (what is SSC)

SSC क्या है? SSC Full Form in HIndi

SSC एक संगठन है जो भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है SSC का काम है कि विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के लिए चुनाव करना यह एक ऐसी संस्था है जो एग्जाम करवाती है उस एग्जाम को पास करने के बाद अलग-अलग विभागों के लिए कर्मचारियों का चुनाव करती है एसएससी की परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा कराई जाती है क्योंकि यह संस्था केंद्र सरकार की है या संस्था जो भी काम करवाती है उसके अंतर्गत बहुत सारी जॉब आ जाती हैं और यह संस्था जो Exam करवाती है वह बहुत बडी Exam मानी जाती है इसे बहुत बड़ा एग्जाम इसलिए कहा जाता है क्योंकि जब कभी भी कोई नई जॉब निकलती है उसका एग्जाम SSC करवाती है एग्जाम से लेकर नियुक्त तक सभी कार्य SSC संस्था के अंतर्गत किए जाते हैं या संस्था हर वर्ष एग्जाम करवाती है|

RTGS (आरटीजीएस) क्या होता है? RTGS Full Form in Hindi

ICSE क्‍या है? ICSE Full Form in Hindi

PNR Menining in Hindi


SSC Full Form in Hindi:-


एसएससी (SSC) क्या है? SSC Full Form in HIndi | ssc का फुल फॉर्म क्या है? SSC का फुल फॉर्म क्या होता है ? SSC की फुल फॉर्म क्या है? SSC की फुल फॉर्म क्या है? क्या आप इसे बताएँगे?

Staff Selection Commission हिंदी में इसे कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जाना जाता है इसकी स्थापना सन् 1970 को की गई थी जिसका हेड ऑफिस नई दिल्ली में है

SSC में होने वाले Exam:-

इस संस्था के अंतर्गत आने वाली परीक्षाएं CGL CHSL Exam देकर भारत सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंट में नौकरी कर सकते हैं SSC की तैयारी करना काफी कठिन है लेकिन भारत में इससे भी कठिन परीक्षाएं कराई जाती है जैसे- IAS का Exam आदि  इन परीक्षाओं के मुकाबले इतनी कठिन नहीं है अगर अपने मन में ठान ले और मन लगाकर सही तरीके से तैयारी की जाए तो आप इस Exam को आसानी से पास करके एक सरकारी नौकरी पा सकते है



1-  सिलेबस (Syllabus)
2-  स्टडी (Study)
3-  मैटेरियल (Material)
4-  सब्जेक्ट (Subject)
5-  पिछली परीक्षाओं के पेपर (Previous exam papers)
6-  नोट्स (Notes)

SSC का फुल फॉर्म क्या है?
SSC का फुल फॉर्म क्या होता है ?
SSC की फुल फॉर्म क्या है?
SSC की फुल फॉर्म क्या है? क्या आप इसे बताएँगे?


Previous
Next Post »