पीएनआर (PNR) क्या है? What is PNR Menining in Hindi ?
भारतीय रेल (Indian Railway) जो दुनिया का
चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसे हम अंग्रेजी में
इंडियन रेलवे (Indian Railways)
कहते हैं| हमारे देश में
यातायात का सबसे बड़ा साधन भारतीय रेल है
जिसमें लगभग 2 करोड लोग रोज सफर करते हैं| दोस्तों आप लोगों में से कभी ना कभी किसी ने रेलवे सीट रिजर्वेशन तो करवाया होगा जब आप टिकट बुक करते हैं
तब आपको टिकट के बाई और एक 10 अंकों का यूनिक
कोड लिखा होता है उसे ही हम पीएनआर ("Railway PNR Code") कोड कहते हैं|
PNR Code Full Form in hindi:-
PNR Full Form (फुल फॉर्म) Passenger
Name Record कहते हैं पीएनआर (PNR) फुल फॉर्म इन
हिंदी पैसेंजर नेम रिकॉर्ड कहते हैं|
ये भी पढे-
इस नम्बर से आप
अपनी सीट नंबर वेटिंग सीट की स्थिति जान सकते हैं
पीएनआर नंबर से और भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है जैसे नाम
जन्म तिथि कहां से कहां तक की टिकट बुक है कितना शुल्क लिया गया है कंफर्म हुई या नहीं जानकारी पीएनआर नंबर से पता किया जा सकता है
पीएनआर (PNR) नंबर कैसे चेक करें
आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट से पीएनआर नंबर की स्थिति जान सकते हैं|,
आईआरसीटीसी (IRCTC) का मोबाइल से भी जान सकते हैं|,
मोबाइल फोन से एसएमएस के माध्यम से पता कर सकते हैं|,
रेलवे स्टेशन जा सकते हैं जाकर चेक करवा सकते हैं|
ConversionConversion EmoticonEmoticon