RTGS क्या होता है? RTGS Full Form in Hindi



आज इस लेख में आपको RTGS क्या होता है (What is RTGS), कैसे उपयोग किया जाता है किस लिए और RTGS Full Form in Hindi क्या है इसके बारे में विस्‍तार से जानेगे|

RTGS क्या है?


RTGS एक Banking सेवा है जिसे RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के द्वारा चलाया गया है RTGS बैंक की एक ऐसी सर्विस है जो एक बैंक से दूसरे बैंक के अकाउंट में अपने पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं बिना किसी रिस्‍क के क्योंकि RTGS एक ऐसी सेवा है अगर आपका पैसा एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होता है तो आपका पैसा आपके अकाउंट में वापस आ जाएगा|

RTGS करने के  तरीके

1- (Offline) ऑफलाइन

2- (Online) ऑनलाइन

1-Offline

बैंक में जाकर बैंक से एक RTGS का फॉर्म लेना होगा उसे भरकर फिर जमा करना होगा जिससे आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा यह निर्भर करता है बैंक कर्मचारियों पर कि वह आपका पैसा तुरंत ट्रांसफर करते हैं या पेंडिंग में डाल देते हैं या इंतजार करने को कहते हैं

2-Online

दूसरा तरीका है ऑनलाइन बैंकिंग का अगर आप भारतीय हैं तो आप जानते होंगे कि भारत में कैशलेस पर ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है उसमें RTGS भी इस कैशलेस का एक हिस्सा है ऑनलाइन RTGS करने के लिए आपको बेनेफिशरी को जोड़ना होता है बेनेफिशरी करने के लिए अकाउंट की डिटेल होना जरूरी है जैसे IFSC Code, अकाउंट नंबर, नाम, बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, पूरी डिटेल भरने के बाद आरटीजीएस किया जा सकता है

RTGS से पैसा ट्रांसफर करने में कितना समय लगता है?

पैसा ट्रांसफर करने के बाद आधा घंटे में पैसा एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में चला जाता है| 

RTGS में कितना पैसा भेजा जा सकता है?

जब कभी भी आपको लाखों में रुपए ट्रांसफर करने होते हैं तो आप आरटीजीएस का ही उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको 200000 से अधिक तक ट्रांसफर कर सकते हैं

RTGS करने का Charge क्या है?

RTGS करने पर आपसे चार्ज भी पड़ता है 200000 से 500000 तक Rs. 30 पड़ता है और इससे ऊपर Rs. 55

RTGS का फुल फॉर्म क्या होता है? (RTGS Full Form in Hindi)

RTGS Kya Hai | RTGS Full Form In Hindi


कभी-कभी स्टूडेंट अपनी किसी भी प्रकार की तैयारी करते हैं तो अक्सर किसी न किसी एग्जाम में आरटीजीएस क्या है आरटीजीएस फुल फॉर्म क्या है? (What is RTGS Full Form) पूछ लिया जाता है तो आप उसे हमेशा याद रखें RTGS Full Form in hindi - (Real-Time Gross Settlement) रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट 

RTGS का फॉर्म कैसे भरें:-

RTGS करने के लिए सबसे पहले बैंक जाकर बैंक कर्मचारी से आरटीजीएस का फार्म लेकर उस पर आपको RTGS/NEFT लिखा होता है उनमें से आपको एक सिलेक्ट करना होता है उस पर टिक लगाकर अब उस फार्म को जिस दिन RTGS करना है वोट डालने हैं Step 1-

बेनेफिशरी इसमें आपको अकाउंट नंबर अकाउंट होल्डर नेम IFSC Code और ब्रांच रुपए मोबाइल नंबर लिखना होता है चेक द्वारा अगर आपको आरटीजीएस चेक के द्वारा करना है तो उसके लिए दूसरा विकल्प होता है नाम पर आपको स्वयं यानी कि yourself लिखना है रुपए में पेमेंट भरे फिर आपको चेक पर अपने हस्ताक्षर कर दें अब यह चेक और RTGS फॉर्म को एक साथ जोड़ कर अटैच करके बैंक अधिकारी को दे दे उसके बाद आप का RTGS हो जाएगा |

ये भी पढे:-
Ph.D ka Full Form kya hai
ATM ka Full Form kya hai


RTGS (आरटीजीएस) और NEFT (एनईएफटी) में अंतर:-
   
1- RTGS के द्वारा ट्रांसफर किया गया पैसा तुरंत पहुंच जाता है जबकि NEFT के द्वारा ट्रांसफर किया गया पैसा दूसरे अकाउंट में कुछ घंटों बाद पहुंचता है

2- RTGS में आप कम से कम 200000 और अधिकतम आप जितना चाहे उतना आप ट्रांसफर कर सकते हैं जबकि NEFT में आप Rs.से लेकर ज्यादा से ज्यादा कितना भी रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं

3- RTGS को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक की टाइम लिमिट होती है जबकि NEFT करने का समय सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक है |

दोस्‍तो आप लोगो को यह लेख कैसा लगा कमेन्‍ट कर के जरूर बताये और अपनी राय और कोइ प्रश्‍न हो तो आप पूछ सकते है


Previous
Next Post »