DSLR Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि "What is DSLR?"  "डीएसएलआर (DSLR) क्या है"DSLR Full Form in Hindi | डीएसएलआर (DSLR) और एसएलआर (SLR) कैमरे में अंतर क्या है आज की इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी डीएसएलआर (DSLR) के बारे में हिंदी में मिलेगी पहले हम जानते हैं कि-

  ‘DSLR का फुल फॉर्म क्या होता है?‘ DSLR Full Form in Hindi:-


DSLR क्या होता है? DSLR Full Form in Hindi

डीएसएलआर फुल फॉर्म Digital Single Lens Reflex’ होता है| डीएसएलआर फुल फॉर्म इन हिंदी में इसे एक लेंस वाला डिजिटल फ्लेक्स कहते हैं

What is DSLR in Hindi? डीएसएलआर (DSLR) क्या होता है?

DSLR क्या होता है? DSLR Full Form in Hindi

DSLR Camra को SLR Camra का अपग्रेड वर्जन है डीएसएलआर कैमरे से पहले ऐसे SLR Camra कैमरे के बारे में जान लेते हैं SLR Camra पुराने जमाने का एकमात्र कैमरा था|

 DSLR बहुत ज्यादा मामलों में SLR Camra से बेहतर माना जाता है आज के समय में जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी हो रही है वह DSLR से हो रही है दोस्तों डीएसएलआर कैमरे में आठ future होते हैं Camera Lens, Reflex Mirror , Focal Plan Shutter, Image Sensor, Matte Focusing Screen, Condenser Lens, Pentaprism और View Finder eyepiece बेहतरीन फीचर मिलता है जो आपके द्वारा डीएसएलआर से खीची गई तस्वीर को और बेहतरीन बनाती है|

ये भी पढो:-NDA क्या है? NDA Full Form in Hindi

PNR क्‍या है ? PNR Full Form in Hindi

 डीएसएलआर से खींची गई फोटो बेस्ट क्वालिटी की होती है जिसे जूम करने पर उसकी क्वालिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ता|

डीएसएलआर द्वारा खींची गई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी में कोई भी एक्शन जल्द कर सकते हैं इसे कई जगह पर Save कर सकते हैं इसे कॉपी, पेस्ट कर सकते हैं| डीएसएलआर में मेमोरी कार्ड लगता है जो उसकी कैपसिटी के अनुसार लगा सकते हैं डीएसएलआर द्वारा खींची गई फोटो को डिलीट और Save दोनों कर सकते हैं इसके फोटो को किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में रख सकते हैं जिसे हम आसानी से प्रिंट भी कर सकते हैं (लगभग 5 मिनट में)|

Previous
Next Post »