आज हम इस लेख में जानेंगे कि एनडीए (NDA) क्या है? What is NDA meaning in Hindi. NDA meaning in hindi. एनडीए (NDA) का फुल फॉर्म क्या है? NDA Full Form in Hindi, एनडीए का फुल फॉर्म हिंदी में एनडीए (NDA) को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए| इसे करने से क्या फायदा है| एनडीए (NDA) के लिए आयु सीमा क्या है? एनडीए (NDA) को करने के लिए हमारे शारीरिक रिक्वायरमेंट क्या है? NDA Full Information in Hindi एनडीए (NDA) की पूरी जानकारी हिंदी में जानेंगे तो आप लोग दोस्तों इसे ध्यान से पढ़िए जिससे कोई भी जानकारी आप से मिस ना हो|
एनडीए (NDA) क्या है? | What is NDA in Hindi?
NDA Full Form in Hindi | What is NDA Full Form?
National Defence Academy (नेशनल डिफेंस एकेडमी) NDA ka full form hindi में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी NDA की परीक्षा साल
में दो बार कराई जाती है NDA की
परीक्षा का योगदान UPMSP (यूपीएससी) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराया जाता है एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद एसएसबी सेवा चयन
बोर्ड साक्षात्कार के लिए बुलाती है|
इसमें बहुत से टेस्ट होते हैं जिन्हें
पास करना अनिवार्य है जैसे एनडीए फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास
करने के बाद आपने जो पोस्ट सिलेक्ट किया है उसके हिसाब से आपको उसकी ट्रेनिंग के
लिए भेज दिया जाएगा| ट्रेनिंग पास करने के बाद एनडीए की
किसी भी पोस्ट को ज्वाइन कर सकते हैं
ये भी पढे
PNR Full Form in Hindi
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
एनडीएस (NDA) में ज्वाइन होने के लिए आपको 12वीं
पास होना चाहिए अगर आप नेवी और एयरफोर्स में
जाना चाहते हैं तो आपको भौतिक विज्ञान (Physical
Science) और गणित (Math) के साथ 12वीं
पास होना अनिवार्य है|
एनडीए को ज्वाइन या अप्लाई करने के लिए कुछ और नियम शर्ते हैं:-
1- भारत का व्यक्ति होना चाहिए,
2-परीक्षा में बैठने के लिए व्यक्ति अविवाहित हो तभी अप्लाई कर सकता है,
3-एनडीए के लिए व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए,
आयु
सीमा (Age Limit)
16.5 तथा अधिकतम 19 वर्ष होना चाहिए सारे टेस्ट में ऊंचाई के हिसाब से उसके वजन का आकलन किया जाता
है आर्मी एयरफोर्स में के लिए एक मानक तय
किया गया है लेकिन नेवी के लिए प्रक्रिया अलग है|
आर्मी व एयरफोर्स के लिए 152-183cm ऊचाई के साथ 42.5kg से 65.5kg के बीच वजन होना चाहिए जबकि नेवी के लिए 152 से 183cm ऊचाई वाले आवेदक का वजन 44kg से 67kg के बीच होना चाहिए आवेदक को 2.4km की दुरी 15Minat में पूरी होना चाहिए और 20 बार उठक बैठक भी करना होती है|
ConversionConversion EmoticonEmoticon