आज इस लेख में
हम आपको बीसीए (BCA)
क्या है? (What is BCA)?
बीसीए फुल फॉर्म क्या है (What
is Full Form of BCA)? दोस्तों BCA की पूरी जानकारी हिंदी में देने जा
रहा हूं तो इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर उसके बाद में सुनिश्चित करें कि यह मेरे
भविष्य के लिए सही है या नहीं|
BCA Kya HAi? What is BCA :-
आज के समय में हर वो युवा जो पढ़ाई कर रहा है और
वह एक अच्छी नौकरी करना चाहता है और नौकरी के साथ अच्छा पैसा भी पाना चाहता है तो
हमारे हिसाब से उसे BCA करना चाहिए| हम आपके ऊपर कोई जोर दबाव नहीं डाल रहे हैं वैसे तो आप जो चाहे वह
कर सकते हैं, वह
आपकी इच्छा है या जिस काम में आपको मजा आ रहा है वह करना चाहिए जिससे आप लंबा सफर
तय कर सकते हैं लेकिन हम यहां पर BCA की
बात कर रहे हैं तो आपको बीसीए के बारे में ही बताएंगे|
दोस्तों आज की
बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हैं आप दिन प्रतिदिन एक नई टेक्नोलॉजी का आविष्कार हो
रहा है और यह ऐसे ही बढ़ता रहेगा दोस्तों टेक्नोलॉजी में कई कैटेगरी (विभाग) होते हैं लेकिन हम यहां पर बीसीए से संबंधित टेक्नोलॉजी के बारे में
बात करेंगे बीसीए ek टेक्निकल डिप्लोमा है जिसमें हमें कंप्यूटर
एप्लीकेशन और कंप्यूटर साइंस (Computer
Technology and Computer Science) के बारे में बताया जाता है| बीसीए एक टेक्निकल कोर्स होता है जो
इसमें हमें कंप्यूटर से संबंधित वह सारी चीजों को पढ़ाया जाता है जो आगे जाकर
कंप्यूटर या आईटी फील्ड में काम कर सकते हैं इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको
लगभग कंप्यूटर का पूर्ण ज्ञान हो जाता है तथा कंप्यूटर के क्षेत्र में आप कोई भी
काम आसानी से कर सकते हैं दोस्तों BCA एक
प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है|
बीसीए कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर से संबंधित बहुत सारी चीजों का ज्ञान हो
जाता है जैसे कि सॉफ्टवेयर कैसे बनते हैं कैसे आप सॉफ्टवेयर ko बना सकते हैं| बीसीए कोर्स करने के बाद एक अच्छे
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब कर सकते हैं| बीसीए कोर्स के बाद आप MCA कोर्स भी कर सकते हैं|
ये भी पढे:-
HDFC kya hai? HDFC Full Form in Hindi
CEO क्या है? CEO Full form in hindi
NDA क्या है? NDA meaning in Hindi
बीसीए
कोर्स में क्या-क्या पढ़ाया जाता है?
बीसीए कोर्स में "Computer Technology and Computer Science" के
बारे में पढ़ाया जाता है इस कोर्स me
कंप्यूटर लैंग्वेज, सी लैंग्वेज, डाटा स्ट्रक्चर, प्रोग्रामिंग
चीजें सिखाई जाती है|
वर्तमान समय में हर एक सेक्टर मे कंप्यूटर और
इंटरनेट की आवश्यकता हो गई है) कंप्यूटर और इंटरनेट मनुष्य के जीवन का अहम हिस्सा
बन चुका है|
इसलिए इस दुनिया me
लोगों की मांग (डिमांड) ज्यादा बढ़ गई है बीसीए कोर्स के
माध्यम से कंप्यूटर इंजीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर सॉफ्टवेयर इंजीनियर या प्रोग्रामिंग
के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा भविष्य बनाया जा सकता है| आईटी सेक्टर में इंडिया के अलावा
विदेशों में भी जॉब कर सकते हैं जब एक बार जॉब लग जाने के बाद आपके पास कई ऑफर आने
लगेंगे जैसे गूगल,
माइक्रोसॉफ्ट,
टेक महिंद्रा,
आदि से जॉब के ऑफर आ सकते हैं अगर आपके अंदर थोड़ा सा भी टैलेंट है तो आप बेरोजगार
नहीं रहेंगे|
BCA Full Form:-
दोस्तों क्या आप
जानते हैं कि बीसीए का फुल फॉर्म क्या है? (What is BCA Full Form)? और बीसीए को हिंदी में क्या कहते हैं? (BCA Full Form in Hindi) तो
नहीं बीसीए यानी कि “Bachelor
of computer application” हिंदी में इसे कंप्यूटर
अनुप्रयोगों के स्नातक है बीसीए में 3 साल का स्नातक पाठ्यक्रम है बीसीए उन
छात्रों के लिए है जो (IT) Information Technology में जाना चाहते
हैं BCA 3 साल का होता है हर 1 वर्ष में 2
सेमेस्टर
होते हैं जो कि कुल मिलाकर छह सेमेस्टर होते हैं|
दोस्तों अगर आप बीसीए करना चाहते हैं तो आप पहले 12th पास करके अच्छे नंबरों से फिर उसके बाद बीसीए एंट्रेंस एग्जाम भरें और उसे क्लियर करें उसके बाद बीसीए की पढ़ाई पूरी kare लास्ट में आप इंटरशिप के लिए अप्लाई करें चाहे तो आप MCA के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं|
ConversionConversion EmoticonEmoticon